कोरोना वैक्सीन का पहला डोज देने का लक्ष्य

मध्यप्रदेश में सभी पात्र नागरिकों को आगामी 35 ‘टीकाकरण दिवसों’ के दौरान कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दिए जाने की राज्य सरकार की योजना है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज यहां केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से मुलाकात के दौरान उन्हें यह जानकारी दी। श्री चौहान ने कहा कि इसके लिए कुल लगभग 81 लाख प्रथम खुराक (वैक्सीन) की आवश्यकता है। अब तक राज्य को कोविशील्ड की कुल 28 लाख और को-वैक्सीन की कुल 3.84 लाख डोज प्राप्त हुई हैं।

श्री चौहान ने बताया कि आज तक 15 लाख वैक्सीन डोज़ लगाए जा चुके हैं। आगामी सप्ताह से प्रति सप्ताह 8 से 10 लाख वैक्सीन डोज की आवश्यकता है, ताकि निर्धारित समयावधि में टीकाकरण का कार्य जून के प्रथम सप्ताह तक पूर्ण किया जा सके। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने आश्वासन दिया कि मध्यप्रदेश को आवश्यकतानुसार डोज उपलब्ध करवाएं जाएंगे।

डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए केन्द्र सरकार पूर्ण सहयोग प्रदान करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि वे मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार में केंद्र सरकार की ओर से दिए जाने वाले सहयोग में कोई कमी नहीं रखेंगे। मुख्यमंत्री ने डॉ. हर्षवर्धन से अनुरोध किया कि प्रदेश में जबलपुर के कैंसर इंस्टीट्यूट को केन्द्र सरकार से 75 प्रतिशत अंशदान दिया जाए। वर्तमान में यह अंशदान 60 प्रतिशत है, जिसे बढ़ाया जाना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने जबलपुर के कैंसर इंस्टीट्यूट के लिए केंद्रीय अनुदान की राशि में वृद्धि का आग्रह भी किया। श्री चौहान ने मध्यप्रदेश में तीन नवीन मेडिकल कॉलेजों दमोह, सिवनी और छतरपुर को प्रारंभ करने के लिए औपचारिक अनुमोदन और सहयोग का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने डा हर्षवर्धन को बताया कि उन्होंने अपने पूर्व कार्यकालों में निरंतर नए मेडिकल कॉलेज प्रारंभ करने की पहल की थी। वर्ष 1964 के बाद लंबी अवधि तक नए कॉलेज नहीं खुले थे। सागर में नवीन मेडिकल कॉलेज से यह श्रृंखला शुरु हुई। वर्तमान बजट में भी नौ नए चिकित्सा महाविद्यालय प्रारंभ करने का प्रावधान किया गया है।

श्री चौहान ने केन्द्रीय मंत्री से भोपाल के गैस पीड़ितों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में भी चर्चा की और अतिरिक्त सुविधाएं देने का आग्रह किया। उन्होंने गैस पीड़ितों के लिए संचालित अस्पताल के व्यवस्थित संचालन में केन्द्र के सहयोग का भी आग्रह किया।

इसके पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन के मुख्यमंत्री निवास आगमन पर मुख्यमंत्री ने पुष्प-गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा भी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button