बैंक की हड़ताल की वजह से आम जनता को करना पड़ इन मुश्किलों का सामना
प्रयागराज: निजीकरण के विरोध में बैंकों की हड़ताल लगातार दूसरे दिन जारी है. बैंकों की हड़ताल के चलते शहर के ज्यादातर बैंको के एटीएम खाली हो गए हैं. ग्राहकों को पैसे निकालने के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है.
ये भी पढ़े – बैंक निजीकरण को लेकर बैंक कर्मचारियो की हड़ताल
ज्यादातर एटीएम सूने पड़े हैं. जिन एटीएम में लोगों को पैसे होने की सूचना मिल रही है, उन एटीएम पर लोगों की भारी भीड़ भी जमा हो रही है. प्रयागराज में सिविल लाइन के पाश इलाके में ज्यादातर एटीएम में कैश न होने की वजह से लोग मायूस होकर लौट रहे हैं.