बसपा के हाथ से निकल चुकी है बाजी, संविधान बचाने को करें वोट: अखिलेश यादव

कल बसपा द्वारा आकाश आनंद को पार्टी से निकाले जाने के बाद अखिलेश यादव ने यह बयान दिया है, कि बसपा के हाथ से बाजी निकल चुकी है। बसपा कार्यकर्ता संविधान बचाने के लिए सपा को वोट करें

बसपा द्वारा कल आकाश आनंद को पार्टी की सभी जिम्मेदारियों से मुक्त करने के बाद से ही हलचल मची हुई है। मायावती ने आकाश को अपरिपक्व बताते हुए, उनको पार्टी के सभी पदों से हटा दिया था। यहां तक की उनको अपने उत्तराधिकारी की जिम्मेदारी से भी मुक्त कर दिया था। पार्टी द्वारा आकाश को हटाए जाने के बाद, आज सपा नेता अखिलेश यादव ने एक बयान जारी किया है।

जानिए अखिलेश ने क्या कहा 

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)ने कहा कि, “सपा ने अपने संगठन में बड़े बदलाव का जो भी कदम उठाया है वो उनकी पार्टी का आंतरिक विषय है। दरअसल, इसके पीछे असली कारण ये है कि बसपा की एक भी सीट आती हुई नहीं दिख रही है, क्योंकि बसपा के अधिकांश परंपरागत समर्थक भी इस बार संविधान और आरक्षण को बचाने के लिए इंडिया गठबंधन को ही वोट दे रहे हैं। इस बात को बसपा अपने संगठन की विफलता के रूप में ले रही है। इसीलिए उनका शीर्ष नेतृत्व संगठन में इतना बड़ा फेर-बदल कर रहा है। लेकिन अब बाजी बसपा के हाथ से निकल चुकी है।”

बसपा को वोट देकर, अपना वोट खराब न करें: अखिलेश

अखिलेश ने आगे कहा कि, “बसपा (BSP) पार्टी की स्थिति को अपने संगठन की विफलता के रूप में ले रही है। इसीलिए उनका शीर्ष नेतृत्व संगठन में इतना बड़ा फेर-बदल कर रहा है लेकिन अब बाज़ी बसपा के हाथ से निकल चुकी है। सच तो ये है कि जब बसपा का प्रभाव क्षेत्र होते हुए भी पिछले तीन चरणों में उनकी एक भी सीट नहीं आ रही है तो फिर बाकी के चार चरणों में तो कोई संभावना बचती ही नहीं है। ऐसे में हम सभी वोटरों से अपील करते हैं कि आप अपना वोट खराब न करें और जो बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर के संविधान को बचाने के लिए सामने से लड़ रहे हैं, इंडिया गठबंधन के उन प्रत्याशियों को वोट देकर जिताएं और संविधान के संग, आरक्षण भी बचाएं। इसीलिए आग्रह है कि संविधान, आरक्षण और अपना मान-सम्मान बचाना है तो अपना वोट सपा को दें या जहां इंडिया गठबंधन का प्रत्याशी हो, वहां डालकर संविधान और आरक्षण विरोधी भाजपा को हराएं।”

 

Related Articles

Back to top button