पोषक लाल चावल की पहली खेप हूई रवाना
असम के प्रख्यात और पोषक लाल चावल की पहली खेप गुरूवार को अमेरिका के लिए रवाना कर दी गयी।
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने बताया कि भारतीय चावल का निर्यात बढ़ाने की मुहिम के तहत अमेरिका को चावल का निर्यात किया जा रहा है। असम की ब्रह्मपुत्र घाटी में पैदा होने वाला लाल चावल लौह तत्व से युक्त होता है और प्राकृतिक तौर पर लाल रंग का होता है। स्थानीय स्तर पर इसे बाओ धान कहा जाता है।
एपीडा के अध्यक्ष डा. अंगमुथू ने अमेरिका को निर्यात किए गए लाल चावल की पहली खेप को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इससे ब्रह्मपुत्र घाटी के किसानों की आय में इजाफा होगा।