काशी और उज्जैन में इस साल की पहली आरती हुई
आज के लिए वहां विप दर्शन बंद कर दिए हैं आज दोनों ही जगह 88 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है
2024 साल के पहले दिन धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है | उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में 2024 की पहली भस्म आरती हुई है और वहीं दूसरी जगह वाराणसी में दशाश्रृमेध घाट पर पहले गंगा आरती हुई और साथ ही सूर्य पूजा भी की गई| दोनों ही धर्मस्थलों पर आज 8 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है भीड़ को देखते हुए दोनों मंदिरों में VIP दर्शन बंद कर दिए गए हैं|
आज 1 दिन में उज्जैन में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या का एक नया रिकॉर्ड बनने वाला है| इससे पहले 2016 में सिहंस्थ के शाही स्नान के पहले दिन या 6 लाख श्रद्धालु इकट्ठे हुए थे|
महाकाल , उज्जैन में साल की पहली भस्म आरती के लिए ऑनलाइन बुकिंग करने लगे थे लोग | 1 जनवरी की होने वाली भस्म आरती के लिए ऑनलाइन बुकिंग 1 महीने पहले ही फुल हो चुकी थी| 31 दिसंबर को सुबह 6:00 बजे ऑफलाइन बुकिंग की लाइन लगी जो कि सिर्फ 1 घंटे में ही फूल हो गई थी| और इससे पहले क्रिसमस की छुट्टियों के दौरान शनिवार और रविवार और सोमवार को 3 दिन में ही रिकॉर्ड तोड़ 11 लाख श्रद्धालुओं ने महाकाल के दर्शन किए थे|