कोरोना काल में सादगी से मनाया जा रहा रामनवमी का पर्व
अयोध्या. कोरोना काल (Corona Pandemic) में दूसरी बार रामनवमी का पर्व पूरे देश में सादगी के साथ मनाया जा रहा है. आज के दिन राम जन्मोत्सव का पर्व अयोध्या में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता रहा है, लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण की वजह से एक बार फिर श्रद्धालुओं से घरों में ही रामनवमी का पर्व मनाने की अपील की गई है. अयोध्या के सभी प्रमुख मंदिरों के कपट बंद है. श्रद्धालु आज रामलला के दर्शन नहीं कर पाएंगे. अयोध्या धाम की सीमा सील कर दी गई है.
अयोध्या धाम में आम श्रद्धालु प्रवेश नहीं कर पाएंगे. अगर आप अयोध्या आते हैं तो 48 घंटे पुरानी कोविड की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी पड़ेगी. राम जन्मभूमि परिसर में रामलला का जन्मोत्सव मनाया जाएगा. कनक भवन समेत अन्य मंदिरों में भी सादगी पूर्ण तरीके से भगवान राम का जन्म उत्सव मनाया जायेगा. दोपहर 12:00 बजे भगवान राम का जन्म होगा.