तीर्थराज पुष्कर में कुछ इस तरह से मनाया जाएगा महाशिवरात्रि का पर्व

अजमेर , राजस्थान में अजमेर जिले की धार्मिक नगरी तीर्थराज पुष्कर में महाशिवरात्रि का पर्व कल धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया जाएगा।


पुष्कर स्थित देवनगर रोड पर चित्रकूट धाम पर ग्यारह फीट के शिवलिंग मंदिर में भी कोरोना गाइडलाइन की पालना के साथ भस्म आरती का आयोजन होगा।
चित्रकूट धाम के संत पाठक जी महाराज ने बताया कि 11 मार्च की सुबह छह बजे सर्वप्रथम भस्म आरती होगी तथा करीब पौन घंटे बाद महाआरती की जाएगी।

ये भी पढ़े – जयपुर मे महाशिवरात्रि पर आवश्यक प्रशासनिक व्यवस्थाओं के निर्देश

दो चरण में डेढ़ घंटे तक चलने वाला भस्म आरती में श्रद्धालुओं की उमड़ती भीड़ को देखते हुए भस्म स्नान आरती के लिए कोरोना गाइडलाइन के तहत पंजीयन भी करवाना होगा। आम श्रद्धालुओं के लिए मंदिर सुबह सात से सायं चार बजे तक खुला रहेगा लेकिन भक्तों को बिना मास्क के प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।


पुष्कर स्थित मुख्य शिव मंदिर नीलकंठ महादेव, अटमटेश्वर महादेव, 108 महादेव, सिद्धेश्वर महादेव में भी महाशिवरात्रि की धूम रहेगी। ब्रह्मा सावित्री वेद विद्यापीठ में संस्थापक गोविंददेवगिरी जी महाराज के सानिध्य में महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button