किसान ने मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखकर की गेहूं का भुगतान न होने की शिकायत
जींद, हरियाणा के जींद जिले में उचाना कलां के एक किसान ने मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखकर शिकायत की है कि गेहूं बिक्री के 50 दिन बाद भी उसके खाते में पेमेंट नहीं आया है।
सुशील श्योकंद नामक किसान ने बताया कि गेहूं खरीदने के 72 घंटे में भुगतान के दावे सरकार ने किये थे लेकिन उनके बेचे गेहूं का भुगतान 50 दिन बीतने के बाद और संबंधित खरीद एजेंसी हैफेड, मार्केट कमेटी को लिखित में देने के बाद भी आज तक नहीं किया गया।