8 वर्षीय बच्चे के नही मिलने से परिजनों ने मुख्य मार्ग को जाम किया

पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र के हाजीगंज इलाके से गायव 8 वर्षीय बच्चे राहुल के नही मिलने से नाराज परिजनों ने कैमाशिकोह मोड़ के पास अशोक राज पथ पर आगजनी कर मुख्य मार्ग को जाम किया। साथ ही पुलिस प्रशासन के खिलाफ जम कर नारे बाजी और हंगामा किया।वही बच्चे की बरामदगी की मांग की। सड़क जाम रहने के कारण अशोक राजपथ पर घंटो परिचालन ठप रहा। बही राहुल की मौत की खबर से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि शिवरात्रि के दिन राहुल घर से जुलूस देखने निकला था पर रात तक घर नही लौटा, जिसके बाद परिजनों ने चौक थाना में उसकी गुमसुदगी की रिपोर्ट लिखाई थी पर छह दिन बाद तक राहुल का कोई सुराग नही मिला है। वही छठे दिन चौक थाना से फोन आया कि जीरो माइल थाना जाए। वहा जाने के बाद जीरो माइल थाना से पूछने पर बताया कि बच्चे की दाह संस्कार कर दी गई है। परिजनों ने कहां की बिना सूचना के शव का दाह संस्कार क्यों की गई तो इतनी सी बात पर जीरो माइल थाना की पुलिस ने गाली गलौज शुरू कर दी और वहाँ से परिजनों को भगा दिया गया ।जिससे नाराज परीजनो ने सड़क जाम कर हंगामा किया है।परिजनों ने चौक थाना की पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

 

Related Articles

Back to top button