चुनाव में लगे कर्मचारियों व अधिकारियों ने पोस्टल बैलट से किया मतदान

लखनऊ की सभी 9 विधान सभा सीटों के लिए अलग-अलग पोलिंग बूथ बनाए गए

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव assembly election 2022 लखनऊ में चौथे चरण में होना है.मतदान 23 फरवरी को होने है इसलिए चुनाव में लगे हुए कर्मचारियों व अधिकारियों को पोस्टल बैलट के माध्यम से मतदान करवाया जा रहा है.यह मतदान प्रक्रिया के.के.सी कॉलेज में 16 से 18 फरवरी तक चली.पहले दिन 2207 वोट डाले गए वहीं दूसरे दिन 2461 वोट पड़े. 23 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए मतदान से जुड़े हुए सभी कर्मचारियों को साथ में प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है.लखनऊ की सभी 9 विधान सभा सीटों के लिए अलग-अलग पोलिंग बूथ बनाए गए हैं जिसमें दूसरे दिन ख़ासा भीड़ रही.

जानिए क्या है पोस्टल बैलेट

पोस्टल बैलेट एक डाक मत पत्र होता है.यह पहले के समय में चलने वाले पेपर बैलेट की तरह ही होता है.चुनावों में इसका इस्तेमाल उन लोगों के लिए किया जाता है जो कि अपनी नौकरी के कारण अपने चुनाव क्षेत्र में मतदान नहीं कर पाते हैं.इसलिए केवल उन्हीं लोगों को पोस्टल बैलेट भेजा जाता है जो चुनाव आयोग की सूची में शामिल होते हैं.

Related Articles

Back to top button