मद्रास हाईकोर्ट की टिप्पणियों के विरोध में सुप्रीम कोर्ट पहुंचा चुनाव आयोग
नयी दिल्ली चुनाव आयोग ने मद्रास उच्च न्यायालय की उन टिप्पणियों के विरोध में शनिवार को उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया जिसमें कहा गया था कि चुनावी रैलियों के दौरान आयोग कोविड-19 मानकों का निर्वहन कर पाने में विफल रहा और उसके अधिकारियों के खिलाफ हत्या के आरोपों में भी मामला दर्ज किया जा सकता है।
उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति एमआर शाह की पीठ सोमवार को चुनाव आयोग की ओर से प्रस्तुत याचिका पर सुनवाई करेगी।
मद्रास उच्च न्यायालय ने गत 26 अप्रैल को एक जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान आयोग को राजनीतिक रैलियाें पर रोक लगाने में विफलता के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए कड़ी फटकार लगायी थी और कहा कि देश में कोविड-19 की दूसरी लहर के लिए वही (आयोग) एकमात्र जिम्मेदार है।