खेत में पानी लगाने गए किसान की हुई मौत, ये वजह आई सामने
बुंदेलखंड का किसान अन्ना जानवरों की समस्या से इस तरह आहत है कि उसके द्वारा रोज कोई न कोई नए तरीके इजाद किए जाते हैं अपनी फसल की रखवाली के लिए किसानों को रात रात भर कड़ाके की ठंड में खेतों में गुजारना पड़ता है लेकिन अब बाँदा के किसानों के द्वारा अन्ना जानवर व जंगली जानवरों से अपनी फसल को बचाने के लिए एक नया तरीका निकाला है अब किसानों के द्वारा अपने खेतों के चारों तरफ लोहे के तार लगाकर उनमें करंट दौड़ा दिया जाता है ताकि कोई भी जंगली जानवर खेतों के अंदर ना घुस सके और उसकी मौत हो जाए लेकिन आज जंगली जानवर की जगह एक युवक उस करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई गांव का रहने वाला हिमांशु जिसकी उम्र 19 वर्ष थी वह खेतों में पानी लगाने के लिए रात में गया हुआ था तभी करंट दौड़ रहे तार में उसका पैर पड़ जाने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
ये भी पढ़ें-हमीरपुर में कांग्रेसियों ने किया विरोध प्रदर्शन, जानिए क्या है वजह
आपको बता दें पूरा मामला बांदा जनपद के जसपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गौरी कला गांव का है जहां पर आज एक 19 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई है घटना के बाद से ही परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है पूरे मामले की जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि कल रात हिमांशु खेतों में पानी लगाने के लिए गया हुआ था और पानी लगाते समय अचानक जब पानी बंद हो गया तो वह प्राइवेट बोर में पानी चेक करने के लिए गया और तभी पास के खेत मैं लगे करंट दौड़ रहे तार पर उसका पैर पड़ गया जिससे उसकी वहीं पर दर्दनाक मौत हो गई स्थानीय लोगों के द्वारा जब सुबह हम लोगों को जानकारी लगी तो हम लोगों ने यहां आकर देखा तब है मृत अवस्था में पड़ा हुआ था उसके बाद हम लोगों के द्वारा पूरे मामले की जानकारी संबंधित थाने को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पूरे मामले की जांच में जुट गई। मृतक हिमांशु अभी हाल ही में एक हफ्ते पहले ही अहमदाबाद से वापस लौटा था युवक अहमदाबाद में रहकर मजदूरी करता था और अपने परिवार का पेट पालता था।