करहल में अखिलेश यादव के सिर सजेगा ताज या फिर होगा बड़ा उलटफेर
अखिलेश यादव के यहां से चुनाव जीतने की संभावना जताई गई
लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है. अब राजनीतिक दलों के साथ ही जनता को भी 10 मार्च का इंतजार है, जब चुनाव परिणाम घोषित होंगे. इससे पहले सोमवार को चुनाव संपन्न होने के बाद देर शाम एग्जिट पोल के नतीजे घोषित किए गए. एग्जिट पोल के नतीजों में राजनीतिक दलों की जीत-हार के साथ ही VVIP सीटों को लेकर भी अनुमान जताया गया है. इन्हीं में से एक है करहल विधानसभा सीट. करहल इस बार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चुनाव लड़ा है. भाजपा ने उनके खिलाफ एसपी सिंह बघेल को चुनाव मैदान में उतारा था. एग्जिट पोल के नतीजों में इस सीट को लेकर भी अनुमान जताया गया है. ऐसे में अब सवाल उठता है कि पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ रहे सपा प्रमुख अखिलेश यादव को लेकर एग्जिट पोल के नतीजे क्या कहते हैं? करहल सीट से उनके चुनाव जीतने की संभावना है या बड़ा चुनावी उलटफेर हो सकता है?
करहल में अखिलेश यादव की जीत
एग्जिट पोल के नतीजों में खास सीटों को लेकर भी अनुमान जताया गया है. इसमें बताया गया है कि उन सीटों पर कौन जीतेगा और कोन हारेगा. करहल विधानसभा सीट को लेकर भी ऐसा ही अनुमान जताया गया है. एग्जिट पोल के नतीजों में भाजपा प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल के पिछड़ने की बात कही गई है. वहीं, सपा प्रमुख अखिलेश यादव के यहां से चुनाव जीतने की संभावना जताई गई है. एग्जिट पोल के आंकड़ों के अनुसार, अखिलेश यादव को 50 फीसद तक वोट हासिल हो सकता है. इस तरह एग्जिट पोल में करहल पर भाजपा की हार का अनुमान है. बता दें कि एग्जिट पोल के नतीजों में उत्तर प्रदेश में भाजपा की वापसी के स्पष्ट संकेत मिल रहे हैं. बीजेपी स्पष्ट बहुमत के साथ सत्ता में वापसी कर सकती है.