बदमाशों के हौसले बुलंद,दिनदहाड़े लूट को दिया अंजाम,
42600 की लूट कर फरार हुए लूटेरे,
खबर उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा से है अमरोहा में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए बाइक सवार कलेक्शन एजेंट को गन प्वाइंट पर लेकर 3 बदमाशों ने लूट की घटना को दिनदहाड़े अंजाम दे दिया, दिनदहाड़े हुई लूट की घटना से इलाके में दहशत फैल गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच में जुटी है फिलहाल पुलिस को अभी तक बदमाशों को पकड़ने में नाकाम साबित हुई दिनदहाड़े हुई लूट से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं ।
हसनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अलीपुर खादर में मिडलैंड माइक्रो फाइनेंस कम्पनी के सेंटर ऑफिसर सुभाष यादव ने अपने सीनियर अमन की एक मीटिंग गांव निवासी गीता पत्नी गंगा सरन के यहां कराई थी जहां उसने कंपनी से जुड़े लोगों के यहां से ₹42600 किस्तों की उगाई की। और उसके बाद धनोरा की तरफ को जा रहे थे जैसे ही वह गांव के बाहर जंगल में पहुंचे तो पीछे से आए बाइक सवार तीन बदमाशों ने गन पॉइंट पर ले लिया और उनके बैग में रखी ₹42600 की नकदी लेकर फरार हो गए लूट की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई, अमरोहा जनपद में हुई दिनदहाड़े लूट से इलाके में हड़कंप मचा है लेकिन पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं अमरोहा में भले ही लंगड़ा ऑपरेशन लगातार जारी है लेकिन अमरोहा में पुलिस का इकबाल खत्म होता दिखाई दिया जिसके चलते दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने कलेक्शन एजेंट के साथ गन पॉइंट पर लेकर लूट की घटना को अंजाम दिया ।
इस मामले में सीओ स्वताभ भास्कर ने बताया कि लूट के संबंध में सूचना प्राप्त हुई थी पुलिस मौके पर पहुंची है और जांच पड़ताल कर रही है।