देश पर पड़ी मंदी की मार, दूसरी तिमाही की GDP ग्रोथ हुई -7.5
कोरोना वायरस संकट के बाद 27 नवंबर को दूसरी बार GDP ग्रोथ के आंकड़े सामने आए हैं। इस वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी यानी सितंबर तिमाही में GDP ग्रोथ निगेटिव में 7.5 फीसदी रही है। वित्त वर्ष की पहली (जून) की तिमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था में करीब 24 फीसदी की भारी गिरावट सामने आ चुकी है। वही पहली तिमाही की बात करे तो इस बार अर्थव्यवस्था में रिकवरी आई है लेकिन इसके बावजूद निगेटिव ग्रोथ इकोनॉमी के लिए सही संकेत नहीं हैं।
अर्थव्यवस्था में क्या होती है मंदी
अर्थव्यवस्था की परिभाषा के मुताबिक अगर किसी देश की GDP लगातार दो तिमाही तक निगेटिव में रहती है, तो उसमे ग्रोथ की बजाय गिरावट आ जाती है तो उसे मंदी कहा जाता है, और इस समय देश तकनीकी तौर पर आर्थिक मंदी का सामने कर रहा है। क्योंकि इस वित्त वर्ष देश की दो तिमाही जीडीपी निगेटिव में है।