एक बार फिर कोरोना की चपेट में आया देश, 24 घंटे में 2500 से ज्यादा मिले एक्टिव केस
देशभर में कोरोना ने एक बार फिर बनाया अपना शिकार, एक्टिव केस 15 हजार के पार
लखनऊ: देशभर में एक बार फिर कोरोना वायरस दस्तक दे चुका है. रोजाना कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में अगर कोरोना संक्रमण की रफ़्तार इसी तरह जारी रही तो एक बार फिर देश इसकी चपेट में आ सकता है. जानकारी के मुताबिक ओमिक्रॉन की वजह से देश में तीसरी लहर आई थी, जो कि दूसरी की तुलना में कम खतरनाक रही. केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में 2527 नए केस सामने आए हैं. वहीं, इस दौर 1656 लोगों ने इस महामारी को मात भी दे दी है.
देश में कोरोना के इतने हैं एक्टिव केस
देशभर में फिलहाल 15079 एक्टिव केस हैं, जो कि महज 0.04 प्रतिशत है. वहीं, कोरोना की चौथी लहर के बीच राहत देने वाली बात यह है कि रिकवरी रेट 98.75 प्रतिशत के करीब है. अभी तक 4,25,17,724 मरीजों ने इस महामारी को मात दी है. कल 4,55,179 सैंपल की जांच की गई.
बता दें कि भारत में बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान चलाए जा रहे हैं. अभी तक वैक्सीन की 187.46 खुराक लोगों को दी जा चुकी है. इसमें पहली, दूसरी व बूस्टर डोज तीनों के आंकड़े शामिल हैं.