आज़मगढ़ मंडलीय जिला अस्पताल में वैक्सीन लगते ही युवक की बिगड़ी हालत,भर्ती
आज़मगढ़ के रानी की सराय सीएचसी पर रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई। जब दूसरे डोज का वैक्सीनेशन करवाने आए युवक की वैक्सीनेशन करवाने के बाद हालत काबू से बाहर हो गई। जहां स्वजनों ने सीएचसी पर भर्ती भी किया था। लेकिन हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। निजामाबाद कस्बे के रहने वाले प्रेमप्रकाश सिंह पुत्र छोटेलाल रविवार को रानी की सराय सीएचसी पर कोवैक्सीन की दूसरी डोज लेने के कुछ देर बाद अपने पत्नी को लगवाने के लिए पहुंचा कि अचानक चक्कर खाकर गिर गया और उसे घबडाहट और सांस फूलने लगा तो स्वास्थ्य कर्मियों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर जहां इलाज कर डा.आरके कुशवाहा ने हालत को देखते हुए स्थिती नाजुक बताई।
बताते चलें कि एसआइसी अनूप कुमार सिंह मेरे संज्ञान में एक व्यक्ति के वैक्सीनेशन के बाद हालत बिगड़ने की सुचना है हमने उसे जिला अस्पताल में एसआइसी अनूप कुमार सिंह और डाक्टर आरके कुशवाहा से इलाज भी करवाया लेकिन कोई फायदा न होने के कारण बेहतर इलाज के लिए जिलाधिकारी से अनुमति लेकर लाइफ-लाइन अस्पताल में भर्ती कराया डा.संजय कुमार डिप्टी सीएमओं दी जानकारी।