गोली लगने से युवक की हालत गंभीर , जानें पूरा मामला
यूपी के बाँदा में अपराधियों के हौशले इस कदर बुलंद हैं कि किसी भी घटना को अंजाम देने से पीछे नहीं हटते हैं ।ऐसा एक मामला आज सामने आया है जहां दुकान बंद करके अपने घर वापस जा रहे युवक को कुछ अराजक तत्वों के द्वारा गोली मार दी गई । जैसे ही लोगों ने गोली आवाज सुनी और भाग कर देखा तो एक युवक लहूलुहान अवस्था में पड़ा हुआ था । तभी स्थानीय लोगों के द्वारा पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गई तो पुलिस ने मौके पर पहुच कर घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार कतरे हुए कानपुर के रेफर कर दिया। और वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें-सहारनपुर: जयंत चौधरी की विशाल किसान महापंचायत आज
आपको बता दें पूरा मामला बाँदा जनपद के शहर कोतवाली अंतर्गत मर्दन नाका मोहल्ले का है जहां के रहने वाले सलमान नाम के युवक को कुछ लोगों ने गोली मार दी है। जिसके बाद से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायल को जिला अस्पताल में उपचार के भेजा गया जहां डॉक्टरों ने देखते ही कानपुर के लिए रेफर कर दिया। बताया जाता है कि घायल युवक सलमान के पिता इमरान शहर में डेन्टर की दुकान खोल हैं । यह अपना दिनभर का काम खत्म कर दुकान बंद करके अपने जा रहा था तभी अचानक बाइक में सवार चार लोगों ने उस पर फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग के दौरान युवक को दो गोलियां लगी हैं। स्थानीय लोगों ने दबी जुबान से यह बताया कि घायल और आरोपियों के बीच सट्टेबाजी के पैसे को लेकर विवाद चल रहा था। जिसके चलते इस घटना को अंजाम दिया गया है। फिलहाल इस तरह खुलेआम गोली कांड से पुलिस के कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह खड़े हो रहे हैं। क्योकि जहां पर इस घटना को अंजाम दिया गया है वह जगह शहर कोतवाली से महज 5 मीटर की दूरी पर है। फिलहाल घटना के बाद से पुलिस के द्वारा लगातार छानबीन और जांच पड़ताल जारी है। लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ अपराधियों से दूर हैं।