हरदोई में गंगा की रुख बदलती धारा ने गांव को किया बर्बाद..
हरदोई जनपद में गंगा की धारा के रुख बदल देने से गंगा नदी के आस पास के गांवों के करीब एक दर्जन मकान नदी में समा गये हैं । कटान रोकने के लिए प्रशासन के कोई ठोस ना कर पाने के चलते लोग अपने खुद के घर तोड़कर ऊंचाई के इलाकों में परिवार सहित पलायन को मजबूर हो गए हैं ।
हरदोई जिले के बिलग्राम क्षेत्र के कटरी क्षेत्र में हर वर्ष बरसात के मौसम में बाढ़ से न जाने कितने आशियाने गंगा की तेज लहर में समा जाते हैं लेकिन अब जब बाढ़ का समय नहीं है फिर भी क्षेत्र के रघुवीरपुरवा गांव के दर्जनभर घर गंगा की लहरों में समा गये। सालों से हर वर्ष आने वाली बाढ़ की विभीषिका से निजात पाने के लिए सरकार से गंगा नदी के इर्द-गिर्द के बाशिन्दे गंगा के किनारे पक्के बांध की मांग करते आये हैं लेकिन शासन प्रशासन बाढ़ से निपटने के लिए कोई ठोस उपाय नही कर पाया । अचानक गंगा नदी की धारा में बदलाव आने से उसका रुख रघुवीरपुरवा की तरफ हो गया जिसके कारण पिछले एक महीने में एक दर्जन से अधिक मकान जलसमाधि ले चुके हैं और कई लोगों ने अपने मकान खुद तोड़ कर दूसरी जगह झोपड़ी डाल कर जिंदगी बसर करन को मजबूर हो रहे हैं। हालांकि तहसील से लेखपाल गांव पहुंच कर लोगों के नाम और जरूरी कागजात लाकर सरकारी सहायता दिलाने की बात कर रहे हैं।लेकिन प्रभावित लोगों को लग रहा है कि प्रशासन से मिलने वाली मदद ऊंट के मुँह में जीरा के समान होगी।
रिपोर्टर – अभिनव द्विवेदी