पश्चिम बंगाल के लिए खोला पिटारा , चुनाव जीतना है चुनौती
कोविड-19 महामारी के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का पहला पेपरलेस बजट पेश कर दिया है। उन्होंने बजट भाषण की शुरुआत में नोबेल पुरस्कार विजेता साहित्यकार और कवि रवींद्रनाथ टैगोर की एक लाइन का जिक्र भी किया है। सीतामरण ने कहा कि ‘इतिहास में यह पल एक नए युग की सुबह का है, जिसमें भारत उम्मीद की भूमि बनने की ओर अग्रसर है।’
वित्त मंत्री ने लॉकडाउन में उठाए कदम गिनाए
सीतारमण ने भाषण की शुरुआत करते हुए कहा, “यह बजट ऐसी परिस्थितियों में तैयार किया गया है जो पूर्व में कभी नहीं थी, 2020 में हमने कोविड-19 के साथ क्या-क्या सहन किया उसका कोई उदाहरण नहीं।” उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री ने 2.76 लाख करोड़ रूपये की पीएम गरीब कल्याण योजना घोषित की, इसके साथ ही 800 मिलियन लोगों के लिए मुफ्त खाद्यान उपलब्ध कराया। पीएम ने 80 मिलियन परिवारों को कई महीनों तक मुफ्त गैस मुहैया कराया, 40 मिलियन से अधिक किसानों, महिलाओं, गरीबों के लिए सीधे नकद राशि मुहैया कराई।”