सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थी को मिले- प्रद्युम्न सिंह
ग्वालियर, मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा है कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन सहित सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को बिना परेशानी के समय पर मिले।
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा है कि सरकारी योजनाओं के पात्र हितग्राही योजनाओं का लाभ लेने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाए, इसके पहले सरकार के नुमाइंदे हितग्राहियों के घर पहुँचकर उन्हें योजनाओं का लाभ पहुंचाये।
ये भी पढ़े – GoodNews: महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश में कोरोना सक्रिय मामलों में सबसे अधिक कमी
सभी पात्र हितग्राहियों को पात्रता पर्ची मिले, जिससे उन्हें राशन मिल सके। क्षेत्र विकास के लिए जो भी कार्य स्वीकृत हैं, उन्हें जल्द शुरू किया जाए। विकास कार्यो में गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए। पानी की आपूर्ति के संबंध में शिकायत मिलने पर सरकारी अमला त्वरित गति से शिकायत का निराकरण करे। उन्होंने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने लिए किए जा रहे सरकारी प्रयासों में नागरिकों से सहयोग करने की अपील भी की है।