भाकियू बेदी गुट ने भरी हुंकार. काली पट्टी बांधकर किया विरोध प्रदर्शन
सहारनपुर कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन को फिर से धार देने के लिए भारतीय किसान यूनियन बेदी गुट ने बुधवार को महानगर के नुमाइश कैंप में काली पट्टी बांधकर एकत्र होकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. आंदोलन कर रहे किसानों का कहना है कि वह पीछे नहीं हटेंगे और इस काले कानून को सरकार को वापस लेना ही पड़ेगा.बता दें कि कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलित भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने 26 मई को काला दिवस मनाने का बड़ा ऐलान किया था. इसी कड़ी में प्रदर्शन किया गया. हालांकि किसानों का आंदोलन पूरी तरह से शांतिपूर्ण तरीके से किया गया किसी तरह की कोई तोड़फोड़ या फिर उन्मादी घटना नहीं हुई.
Vo:- भारतीय किसान यूनियन बेदी के अध्यक्ष राहुल बेदी ने बताया कि बताया कि, आज हमारे किसान भाइयों को बॉर्डर पर बैठे हुए 6 महीने हो गए हैं, भारत सरकार के सर पर जु भी नहीं रेंग रही है, उसी के चलते आज हम काला दिवस मना रहे हैं और काले झंडे दिखाकर और काली पट्टी बांधकर भारत सरकार का पुतला दहन करेंगे, अधिकारियों के माध्यम से भारत सरकार को ज्ञापन सौंपेंगे, यदि किसानों की मांगे पूरी नहीं होती तो भारतीय किसान यूनियन बेदी सड़कों पर उतर कर एक विशाल रैली और धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होगी