युवती पर शादी का दबाव बनाने व ब्लैकमेल कर 3 लाख की रंगदारी मांगने वाला आरोपी गिरफ्तार
जनपद आजमगढ़ में तरवां क्षेत्र की रहने वाली युवती को नौकरी दिलाने के नाम पर उसके जरुरी दस्तावेज हासिल कर उस पर शादी के लिए दबाव बनाने तथा इंकार करने पर उसे ब्लैकमेल कर 3 लाख रुपए रंगदारी मांगने वाले के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई। इस मामले में पीड़ित पक्ष द्वारा आरोपित युवक को पुलिस ने गाजीपुर जिले से उसके आवास पर दबिश देकर गिरफ्तार किया है।
इस मामले में पीड़ित युवती के पिता ने गाजीपुर जिले के युसूफपुर मोहम्मदाबाद थाना अंतर्गत शेरपुर कला ग्राम निवासी सत्येंद्र यादव के खिलाफ बीते 5 मई को रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि सत्येंद्र ने उसकी पुत्री को नौकरी दिलाने के नाम पर युवती का आधार कार्ड फोटो तथा बैंक पासबुक हासिल कर लिया। इसी क्रम में सत्येंद्र युवती से फोन पर बातचीत करने लगा और उस पर शादी के लिए दबाव बनाने लगा। इस बात की जानकारी जब परिजनों को हुई तो उन्होंने युवती की शादी कहीं अन्यत्र तय कर दी। इस बात की भनक लगने पर सत्येंद्र ने पीड़ित पक्ष को मोबाइल फोन पर मैसेज भेज कर ब्लैकमेल करते हुए 3 लाख रुपए रंगदारी की मांग की। ऐसा न करने पर आरोपी द्वारा युवती और उसके मंगेतर की हत्या करने की धमकी देने लगा। इस संबंध में पीड़ित पक्ष द्वारा सत्येंद्र के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई। इस शिकायत पर संबंधित थाने में मुकदमा सं. 108/23 धारा 386/420/504 के तहत दर्ज किया गया। जिले की तरवां थाने की पुलिस टीम द्वारा जनपद गाजीपुर स्थित सत्येंद्र के आवास पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया गया और उसके विरुद्ध विधिक कार्रवाई की गई।