अनंतनाग में मुठभेड़ में आतंकवादी ढेर
अनंतनाग, जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों के तलाश एवं घेराबंदी अभियान (कासो) के दौरान हुई मुठभेड़ में गुरुवार को एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया।
आधिकारिक सूत्रों ने आज यह जानकारी दी। अनंतनाग में कासो के दौरान बुधवार शाम सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई।
अंतिम रिपोर्ट आने तक सुरक्षा बलों का अभियान जारी था। सूत्रों ने बताया कि अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए एहतियात के तौर पर कल शाम से मोबाइल और इंटरनेट सेवा बंद कर दी गयी है।
ये भी पढ़े – ब्रिटेन म्यांमार की सेना पर नए प्रतिबंध लगाने पर विचार करने के लिए तैयार है’
उन्होंने बताया कि कि आतंकवादियों की उपस्थिति की खुफिया सूचना मिलने पर राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) के जवानों ने संयुक्त रूप से कल शाम अनंतनाग के कांदीपोरा बिजबेहरा में अभियान शुरू किया था।