पानी के भीतर हमला करने में माहिर पाकिस्तानी कमांडो की घुसपैठ, नौ सेना हाईअलर्ट पर
पाकिस्तानी घुसपैठ की आशंका के चलते गुरुवार दोपहर को गुजरात के कई इलाको में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। कच्छ के कांगड़ा इलाके से कुछ पाक कमांडो के गुजरात में घुसने की खबर आई है। भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने आशंका जताई है कि कांडला पोर्ट के रास्ते पाकिस्तान से प्रशिक्षित कमांडो दाखिल हो सकते हैं। इसके बाद सभी बंदरगाहों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
दरअसल गुजरात कोस्ट गार्ड को इंटेलिजेंस से सूचना मिली कि पाकिस्तान में प्रशिक्षित कुछ कमांडो कच्छ की खाड़ी में दाखिल हो चुके हैं। पाकिस्तानी कमांडो के बारे में सूचना मिली है कि वे पानी के अंदर हमला करने में माहिर हैं और बंदरगाह के जहाजों को निशाना बना सकते हैं। हाल ही में भारतीय नौसेना ने आशंका जताई थी कि पाकिस्तान (Pakistan) से जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammad) के आतंकी पानी के रास्ते बड़े हमले की फिराक में हैं। इसके लिए जैश एक विंग को अंडरवॉटर ट्रेनिंग भी दे रहा है। हालांकि, नौसेना ने कहा कि हम किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। भारतीय नौसेना (Indian Navy) के चीफ एडमिरल करमबीर सिंह (Admiral Karambir Singh) ने आश्वासन दिया है कि ‘हम इसपर नज़र रख रहे हैं। आपको विश्वास दिलाते हैं कि इसको लेकर हम पूरी तरह से सतर्क हैं।’
कंपनियों को भी एडवाइजरी
पूरी सुरक्षा तैयारी के तहत तटीय इलाकों में सरकारी और निजी बंदरगाहों को एडवाइजरी जारी की गई है। अडानी माइनिंग और मुंद्रा पोर्ट जैसी निजी कंपनियों को भी एडवाइजरी भेजी गई है। इन कंपनियों को सिक्योरिटी लेवल-1 का अलर्ट जारी किया गया है। बंदरगाहों से जुड़े सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को आगाह किया गया है कि कुछ भी संदिग्ध पता चलने पर प्रशासन को तुरंत खबर दी जाए। इसके साथ ही कोस्ट गार्ड, पोर्ट प्राधिकरण, कस्टम, कोस्टल पुलिस और नेवी को पूरे तटीय इलाके में अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है। ऐसी ही एडवाइजरी दीनदयाल पोर्ट और कांडला पोर्ट के अधिकारियों को भी भेजी गई है। अडानी पोर्ट्स और सेज़ (SEZ) ने एक बयान में कहा है कि ‘हमे तटरक्षक स्टेशन से इनपुट मिला है कि पाकिस्तान में ट्रेनिंग ले चुके जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी कच्छ जिले के पास भारत-पाक सीमा से लगते हरामी नाला क्रीक क्षेत्र से दाखिल हो रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इन्हें अंडरवॉटर ट्रेनिंग दी गई है।’
तमिलनाडु में घुसपैठ
आपको बता दें कि पिछले 2 हफ़्तों से पाकिस्तानी सेना लगातार सीज़फायर तोड़ रही थी। भारतीय सेना ने आशंका जताई थी कि बार बार सीज़फायर का उल्लंघन कर पाकिस्तानी सेना कुछ आतंकियों को भारत में घुसपैठ करने के लिए कवर दे रही है। उसके बाद लश्कर-ए-तैयबा के छह आतंकवादियों के तमिलनाडु में घुसपैठ करने की जानकारी मिली थी। इस सिलसिले में शनिवार को यहां पर छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। तमिलनाडु के बाद अब गुजरात में घुसपैठ की आशंका के चलते तटीय इलाको पर हाई अलर्ट जाए कर पैनी नज़र रखी जा रही है।