राजौरी में आर्मी कैंप पर आतंकी हमला: सुरक्षा एजेंसियों ने कर दिया बड़ा खुलासा

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में हुए आतंकी हमले के बाद, सुरक्षा बलों ने एक महत्वपूर्ण सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। इस हमले में सेना के एक कैंप पर आतंकी हमला किया गया था, जिसके दौरान एक जवान घायल हुआ। सेना ने तुरंत कार्रवाई में आक्रमण करने वाले आतंकीओं की तलाश में अब एक्शन लिया है।

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में हुए आतंकी हमले के बाद, सुरक्षा बलों ने एक महत्वपूर्ण सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। इस हमले में सेना के एक कैंप पर आतंकी हमला किया गया था, जिसके दौरान एक जवान घायल हुआ। सेना ने तुरंत कार्रवाई में आक्रमण करने वाले आतंकीओं की तलाश में अब एक्शन लिया है।

सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, इस हमले के पीछे लश्कर-ए-तैयबा के ऑपरेशनल कमांडर साजिद जट्ट का हाथ है। साजिद जट्ट पाकिस्तान में अपने बेस कैम्प से आतंकी ऑपरेशन्स की निर्देशिका देते हुए जाना जाता है। उनका भारत और भारतीय सुरक्षा बलों के खिलाफ अस्तित्व जारी रहता है।

इस घटना से जुड़े तत्कालीन विवादों और सुरक्षा परिस्थितियों को लेकर सरकार ने तत्काल संशोधन की घोषणा की है। राजौरी में हुई इस आतंकी हमले के बाद, स्थानीय लोगों को सुरक्षा के लिए सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

  • सुरक्षा एजेंसियों के हाथ लगा महत्वपूर्ण इनपुट

खुफिया एजेंसी के सूत्रों का दावा है कि इन सभी आतंकी वारदातों के पीछे लश्कर-ए-तैयबा के ट्रेंड आतंकी साजिद जट्ट का हाथ है. साजिद जट्ट फिलहाल पाकिस्तान के इस्लामाबाद में अपना बेस कैम्प बनाकर रह रहा है. पहले वो पीओके (POK) में भी लंबे वक्त तक एक्टिव था. साजिद जट्ट के साथ भारतीय मूल की उसकी पत्नी भी इस्लामाबाद में रह रही है. साजिद जट्ट फिलहाल लश्कर के लिए रिक्रूटमेंट का काम संभाल रहा है, और ट्रेंड आतंकियों को सीमा पार से भारत भेजने के लश्कर के टॉस्क को पूरा करने में लगा हुआ है

  • लश्कर का ऑपरेशनल कमांडर साजिद जट्ट!

साजिद को लश्कर का ऑपरेशनल कमांडर भी बताया जाता है. आतंकी घटनाओं के लिए टेरर फंडिंग का जिम्मा भी लश्कर ने साजिद को सौप रखा है. घाटी में पिछले कुछ सालों में हुए आतंकी हमलों में साजिद जट्ट का हाथ बताया गया है. खुफिया एजेंसियों को शक है कि इसका एक साथी कासिम जम्मू-कश्मीर में एक्टिव है, जिसकी सरगर्मी से तलाश जारी है. साजिद जट्ट पर एनआईए (NIA) ने 10 लाख का इनाम भी घोषित किया हुआ है. NIA की मोस्ट वांटेड लिस्ट में उसका नाम लिखा गया है,उसमें लिखा है कि सफीउल्लाह

साज़िद जट गांव शंगामंगा, जिला कसूर, पंजाब, पाकिस्तान का रहने वाला है. इसके आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और टीआरएफ से गहरे ताल्लुक हैं.

Related Articles

Back to top button