चोरों का आतंक, एक ही रात में सरकारी स्कूल और दो घरों में लाखों की चोरी

मुठभेड़ के दौरान दर्जनों बदमाशों को ढेर करने और सैकड़ों बदमाशों को घायल कर जेल भेजने वाली मुजफ्फरनगर पुलिस के सामने एक बार फिर बदमाश चैलेंज देने का काम कर रहे हैं इसका जीता जागता उदाहरण बीती रात थाना भोपा क्षेत्र के गांव छछरौली स्थित प्राइमरी स्कूल के अलावा चोरों ने दो घरों में नकदी व ज्वेलरी सहित लाखों की चोरी कर पुलिस को एक बार फिर चुनौती दे डाली है

दरअसल मामला जनपद मुजफ्फरनगर के थाना भोपा क्षेत्र का है जहां बेखौफ बदमाशों के आगे पुलिस घुटने टेकती नजर आ रही है जिसमें चोरों ने बीती रात प्राइमरी विद्यालय छछरौली में रसोई घर का ताला तोड़कर सिलेंडर चोरी कर लिया मामले की जानकारी उस समय हुई जब मामले की इंचार्ज अध्यापिका दीपा धामा ने स्कूल पहुंचकर देखा तो रसोई घर के ताले टूटे पड़े थे और वहां से सिलेंडर गायब था अध्यापिका दीपा धामा ने थाना भोपा में चोरी का मुकदमा दर्ज करा दिया है

ये भी पढ़ें- फ़र्ज़ी नम्बर प्लेट बदलकर बसों को मोटे दामों पर बेचने वाले गिरोह का भांडाफोड़..

इसके अलावा थाना भोपा क्षेत्र के ही गांव मोरना में जाबिर अली के घर बेखौफ बदमाशों ने उस समय तांडव मचाया जब परिजन एक शादी समारोह में पानीपत गए हुए थे जिसमें मौका भांप कर अज्ञात चोर देर रात जावेद अली के घर में घुसे और घर में रखी 50 हजार रुपये की नकदी और सोने के कुंडल चार सोने के कंगन और सोने का गले का हार व पाजेब सहित लाखों की ज्वैलरी लूट ली वही रास्ते से गुजर रहे कावड़ियों को घर में चोरों का आभास हुआ तो कावड़ियों ने शोर मचाया जिसके बाद चोर सामान लेकर फरार हो गए

वहीं तीसरा मामला थाना भोपा क्षेत्र के ही मोरना का है जहां शैंकी धीमान के घर में घुसे अज्ञात चोरों ने घर में रखी 65 हज़ार रुपये की नकदी और एक आईफोन चोरी कर लिया और फरार हो गए हालांकि पीड़ित अभी बाकी के हुए नुकसान की जानकारी नहीं दे पा रहा नगर एक ही रात में स्कूल सहित तीन स्थानों पर हुई चोरी की इन घटनाओं ने पुलिस को बड़ी चुनौती देने का काम किया है अब देखना होगा कि इन मामलों का पुलिस कब तक खुलासा करती है

Related Articles

Back to top button