चोरों का आतंक परिषदीय स्कूलों में लगी टोटियों पर किया हाथ साफ

सुल्तानपुर जिले परिषदीय स्कूलों के सत्र प्रारम्भ होने पर स्कूल पहली जुलाई से खुले स्कूल खुलने पर शिक्षको के होश उड़े जिले के लगभग सैकड़ो विदयालयो शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिये बनाये गए मल्टीपल हैंडवाश यूनिट में लगी टोटियों को चोरों ने चोरी कर लिया है।हैंडपम्प और समर्सिबल को कनेक्ट करने वाली पाइप को भी चुरा ले गए।दिव्यांग बच्चों के सुगमता के लिए बने रैंप को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया और लोहे की पाइप को काट कर उठा ले गए अराजकतत्व।दुबेपुर ब्लॉक के हसनपुर कन्या जूनिय में ताला तोड़कर गैस सिलिंडर mdn के वर्तन आदि भी चोरों नही छोड़ा।100 दिन बन्द स्कूल जब खुले तो स्कूलों की घटनाएं सामने आई शिक्षको में रोष है।ऑनलाइन एफआईआर भी नही हो पा रही है आपको बताते चले यूपीएस धारूपुर में चोरों द्वारा सारी रोटियां खोली गई,नौगवांतीर मे टोटी तोड़ ले गए हैं, प्राथमिक विद्यालय कुम्हाई में हैंडवाश यूनिट की टोटी चोरी हुई चाहरदीवारी को क्षतिग्रस्त कर दिया अराजकतत्वों ने दिव्यांग बच्चों के लिये बने रैंप को भी क्षतिग्रस्त गर लोहे की पाइप उठा ले गए,प्राथमिक विद्यालय ख़ाझा पुर कुड़वार में भी टोटी चोरी कर ली गई

Related Articles

Back to top button