Telegram ने लॉन्च किया नया चैटिंग अंदाज, जानिए कैसे करेगा काम
नई दिल्ली. इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वाॅट्सऐप को अपनी प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर पूरी दुनिया आलोचना झेलनी पड़ रही है. इस बीच इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम को काफी फायदा हुआ है. यही वजह है कि टेलीग्राम आए दिन अपने फीचर्स को अपग्रेड करता रहता है.
अब टेलीग्राम ने नया अपडेट रोल आउट किया है. इस नए अपडेट के साथ ऐप में वाॅट्सऐप वाले कुछ लोकप्रिय फीचर्स जुड़े हैं. बता दें कि इन फीचर्स को वाॅट्सऐप ने हाल ही में रोल आउट किया है, जिनमें Auto delete, इमोजी, expiring invites link व अन्य शामिल हैं. Telegram ने अपने ब्लॉग पोस्ट में इन फीचर्स के बारे में जानकारी शेयर की है.तो आइए जानते हैं Telegram के इस नए फीचर्स के बारे में.
ये भी पढ़े – दिल्ली हाई कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में दो जज ने ली शपथ, जानिए उनका नाम
क्या है Auto-delete फीचर
टेलीग्राम ने Auto-delete फीचर को रोल आउट किया है. इस नए फीचर के जुड़ने के बाद Telegram में कोई भी चैट अपने आप डिलीट हो जाएंगे. बता दें कि इस फीचर को हाल ही में WhatsApp ने भी रोल आउट किया है. टेलीग्राम के Auto-delete फीचर को इनेबल करने के लिए यूजर्स को ऐप में जाकर Auto delete को इनेबल करना होगा. यूजर्स इसके लिए 24 घंटे यानी कि एक दिन या फिर 7 दिन का टाइम सेट कर सकते हैं.