बिहार मे शराब बंदी को लेकर तेजस्वी का लगातार हमला

बिहार में शराबबंदी को लेकर तेजस्वी यादव लगातार हमलावर हैं। जिसको लेकर शनिवार को अपने आवास पर एक प्रेस वार्ता आयोजित की। उन्होंने कहा कि रामसूरत राय के  भाई पर एफआईआर होता है, लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है। जबकि शराबबंदी कानून में यह नियम बनाया गया है कि जहां शराब बरामद होगा, वहां थाने खोला जाएगा, लेकिन नवंबर में हुए इस घटना में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है उन्होंने कहा कि रामसूरत राय ने यह बयान दिया है कि स्कूल की जमीन उनके भाई के नाम पर है और स्कूल का संचालन कोई और करता है। उनके इस बयान को गलत बताते हुए। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने स्कूल का बिल पेश किया और जिसमें राम सूरत राय के नाम पर है। साथ ही उन्होंने स्कूल का नाम रामसूरत के पिता के नाम पर बताया और कहा कि राम सूरत राय झूठ बोल रहे हैं। मंत्री ने जो चैलेंज दिया है, वह हम स्वीकार करते हैं
तेजस्वी भोले की सभी कागजात मेरे पास है बिजली बिल, और जमीन के कागजात रामसूरत राय के पिता के नाम से है इसलिए मंत्री जी झूठ बोले हैं इसलिए इनको सही बात बतानी चाहिए।

मंत्री जी स्कूल के संस्थापक है और जिसकी गिरफ्तारी हुई है वह स्कूल का व्यवस्थापक है अगर किसी से जमीन या स्कूल लीज कराई गई है तू लीज का कागजात दिखाएं , जिसकी गिरफ्तारी हुई है उसी ने बोचहा पुलिस को जानकारी दी थी मंत्री और सरकार के दबाव में ही हेड मास्टर अमरेंद्र कुमार की गिरफ्तारी हुई है ।

Related Articles

Back to top button