रिजल्ट से पहले तेजस्वी यादव ने की भविष्यवाणी, कहा- यूपी में इस पार्टी की बनेगी सरकार

RJD नेता तेजस्वी यादव ने यूपी चुनाव को लेकर की भविष्यवाणी, बताया किस पार्टी की बनेगी सरकार  

पटना: यूपी विधानसभा चुनाव के सातवें व आखिरी चरण का मतदान 7 मार्च को हो चुका है. वहीँ सोमवार को मतदान के बाद शाम को सभी चैनलों के एग्जिट पोल्स के नतीजे भी आ गए है. ज्यादातर चैनलों में बीजेपी की सरकार बनती नजर आ रही हैं. हालांकि कुछ चैनल्स अखिलेश यादव की सरकार बनने का दावा कर रहे हैं. इस कड़ी में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने यूपी विधानसभा चुनाव में सपा की शानदार जीत और अखिलेश यादव के सीएम के रूप में वापसी की सोमवार को भविष्यवाणी की थी.

बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ साथ वैचारिक समानता के साथ-साथ पारिवारिक संबंध रखते हैं. अखिलेश के परिवार में तेजस्वी की बहन की शादी हुई है. सपा और आरजेडी दोनों ही का वोट आधार मुख्य रूप से ओबीसी और मुस्लिम समुदाय हैं.

तेजस्वी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह उत्तर प्रदेश में एकतरफा मुकाबला है. लोगों ने योगी आदित्यनाथ और भाजपा को बाहर करने और अखिलेश यादव और सपा को वापस लाने का फैसला किया है. बीजेपी ने 2017 में यूपी में सत्ता पर काबिज हुई थी. 403 सदस्यों वाली विधानसभा में पार्टी ने 300 से अधिक सीटें जीतीं थीं.’

जानिए क्या कह रहे एग्जिट पोल के नतीजे

एग्जिट पोल के पूवार्नुमानों के मुताबिक, सत्तारूढ़ भाजपा की उत्तर प्रदेश में सत्ता बरकरार रहने की संभावना है. एग्जिट पोल के पूवार्नुमानों के मुताबिक बीजेपी को 240-250 सीटों मिलने का अनुमान लगाया गया है. इसके अलावा समाजवादी पार्टी गठबंधन के 33.35 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 140 से 150 सीटें जीतने की संभावना है.

अपनी धडकनों पर काबू करते हुए 10 मार्च का इन्तजार करें. इस चुनाव में किसकी सरकार बनेगी इस पर से 10 मार्च को पर्दा उठ जाएगा.ऐसे में अब सभी की निगाह 10 मार्च पर टिक गई है. हालांकि अखिलेश यादव लगातार कह रहे हैं कि उनकी पार्टी ही यूपी में सरकार बना रही है. उनकी पार्टी को 300 से ज्यादा सीटें मिलने की संभावना हैं.

Related Articles

Back to top button