जेट विमान विवाद पर तेजस्वी ने साधा भाजपा पर निशाना
पटना। जेट विमान खरीदने को लेकर बिहार की राजनीति बीते कुछ दिनों से गरमाई हुई है। बिहार सरकार के हालिया निर्णय को लेकर शुरु में भाजपा नेताओं ने सियासी हमला किया। अब सरकार की ओर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मोर्चा संभाल लिया है और भाजपा नेताओं को खरी-खोटी सुना रहे हैं।
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि अब तक हम लोग किराए पर प्लेन लेते थे, बिहार के पास अपना प्लेन क्यों नहीं होना चाहिए? गुजरात सरकार लेती है तो अच्छा काम करती..भारत सरकार 4000 करोड़ का प्लेन लेती है तो अच्छा काम करती है। सरकारी काम में दिक्कत न हो इसलिए तो प्लेन लिया जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि सुशील मोदी जी जब उपमुख्यमंत्री थे तो क्या वो सरकारी हेलीकॉप्टर में नहीं बैठे?, उनके (बीजेपी) जितने केंद्र मंत्री हैं उनमें से एक भी केंद्र मंत्री का नाम बता दीजिए जो बिना जेट के घूमते हो..ये ओछी राजनीति कर रहे हैं।
वहीं, बीजेपी नेता सुशील मोदी का कहना है कि राज्य सरकारें जेट विमान नहीं खरीदती हैं और उन्हें पट्टे पर ही लेती हैं। हेलीकॉप्टर और जेट विमान खरीदने के लिए राज्य सरकार की मंजूरी उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार को इस फैसले पर दोबारा विचार करना चाहिए।
बता दें कि 27 दिसंबर को सीएम नीतीश की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में वीआईपी नेताओं और अधिकारिोयं के लिए एक जेट विमान और एक हेलिकॉप्टर खरीदने के प्रस्ताव पर भी मुहर लगी थी। नीतीश कैबिनेट के इस फैसले को बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी से राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने गलत बताया था और कहा था कि सरकार जेट या हेलीकॉप्टर खरीदती नहीं है, बल्कि पट्टे पर लेती है। सुशील मोदी ने ये भी कहा था कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को लगा था कि वो बिहार के सीएम बनेंगे और उनके ही दवाब में सीएम नीतीश कुमार ने जेट प्लेन और हेलीकॉप्टर खरीदने का निर्णय लिया है।