शिक्षा मंत्री के इस्तीफे पर तेजस्वी ने सीएम पर कसा तंज, कहा महज एक इस्तीफे से बात नहीं बनेगी
बिहार के शिक्षा मंत्री मेवालाल के इस्तीफा के बाद तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसा है. ट्विट करते हुए उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री जी, जनादेश के माध्यम से बिहार ने हमें आदेश दिया है की आपकी भ्रष्ट नीति, नियत और नियम के खिलाफ आपको आगाह करते रहे. महज एक इस्तीफे से बात नहीं बनेगी. अभी तो 19 लाख नौकरी, संविदा और समान काम-समान वेतन जैसे अनेकों जन सरोकार के मुद्दों पर मिलेंगे. वहीँ जदयू प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा की हमारे शिक्षा मंत्री ने तो इस्तीफ़ा दे दिया. शुचिता के उच्च मापदंड का हमने पालन किया. लेकिन क्या अब तेजस्वी यादव भी अनुसरण करेंगे? इस्तीफ़ा देंगे?? राबड़ी जी पे भी आरोप हैं. इस्तीफ़ा दे दे. उधर पूर्व मंत्री और जदयू नेता नीरज कुमार ने कहा की पता नहीं कैदी नम्बर 3351 की आत्मा कचोटती है की नहीं. खुद तो 420 में सजायाफ्ता है ही. पुत्र भी 420 का आरोपी है. उसपर तुर्रा यह की विधायक दल का नेता बना बैठा है. इन्हें तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सीख लेकर अविलम्ब दागी पुत्र को विधायक दल के नेता पद से पदच्युत करना चाहिए.