भाकपा माले के लिए तेजस्वी ने किया जनसभा को संबोधित, BJP-JDU को जमकर लताड़ा
सोमेश कुमार सिंह, सिवान
बिहार में दूसरे चरण के मतदान के लिए वप्रचार प्रसार कल ही समाप्त हो रहा है। ऐसे में राजनीतिक दल के प्रत्याशी एड़ी चोटी एक कर दिए हैं। प्रदेश के बड़े बड़े नेताओं द्वारा अपने अपने प्रत्याशियों के पक्ष में धुंआ धार प्रचार अभियान चल रहा है। इसी कड़ी में राजद नेता तेजस्वी यादव सिवान के दरौली विधानसभा के गहिलापुर में महागठबंधन समर्थित भाकपा माले के प्रत्याशी सत्यदेव राम के समर्थन में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया।तेजस्वी यादव तय समय से 2 घंटे देरी से पहुंचे थे इसके बाद भी उनके भाषण को सुनने के लिए जन सैलाब उमड़ा हुआ था। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने बनीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला,ठेठ भोजपुरी अंदाज़ में सभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार के ताखा पलटने के लिए कई बातो को बताया।
उन्होंने कहा कि हम भी बगल के जिला गोपालगंज के रहने वाले हैं। मैंने दहशरा में यह संकल्प लिया है कि मेरे मुख्यमंत्री बनने के बाद सबसे पहला कलम युवाओं के लिए चलेगा, बृद्धा पेंशन योजना में लाभार्थियों को 400 रुपये के बदले 1000 रुपये प्रति महीने मिलेगा,सरकारी नौकरी में रिटायरमेंट की उम्र 50 से बढ़ाकर 60 होगी।उन्होंने महागठबंधन समर्थित भाकपा माले के प्रत्याशी सत्यदेव राम को जीत का माला देकर भारी मतों से जिताने का अपील किया।