चंद्रिका राय के सवाल पर भड़क गए तेज प्रताप यादव, कहा कौन है चंद्रिका राय ?
बिहार विधानसभा चुनाव बेहद नजदीक आ चुके हैं ऐसे में सियासी उठापटक भी जारी है। बिहार में नेता अपनी लगातार पार्टियां बदल रहे हैं। महागठबंधन भी लगभग टूटने की कगार पर आ चुका है। जीतन राम मांझी की पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ही महागठबंधन से बाहर हो चुकी है। ऐसे में आरजेडी से चंद्रिका राय ने भी पार्टी छोड़ दी है। वहीं जेडीयू से श्याम रजक आरजेडी में शामिल हो चुके हैं।
हालांकि तेज प्रताप से जब चंद्रिका राय के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि चंद्रिका राय कौन हैं। उनकी क्या हैसियत है, लोग लालू यादव को पसंद करते हैं। उन्होंने चुनौती वाले लहजे में कहा, ‘चंद्रिका राय कौन है। उससे हमें कोई मतलब नहीं है। उनकी कोई हैसियत और औकात नहीं है कि हमारे सामने खड़ा हो सके। उनकी अगर औकात है तो हमारे गेट पर आएं, फरिया लेंगे हम उनसे।’चंद्रिका राय के अलग होने के सवाल पर तेज प्रताप ने कहा कि चंद्रिका राय के शामिल होने से जेडीयू को कुछ नहीं मिलने जा रहा है। हमारे साथ तो समाज के सारे वर्ग के लोग हैं केवल यादव ही नहीं। असल में, जेडीयू के कई विधायक हमारे संपर्क में हैं और हम लोग चार से पांच दिनों के भीतर उनके आरजेडी में शामिल होने की खबर देंगे।