Tech News: सुपरफास्ट चार्जिंग और बेहतरीन कैमरे के साथ Vivo ने लॉन्च किया अपना धांसू स्मार्टफोन..जानिए फीचर्स और कीमत
स्मार्टफोन लवर्स के लिए Vivo ने अपना एक बेहतरीन फ़ोन लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में Vivo ने बेहतरीन फीचर्स दीए हैं
Vivo Smartphone: स्मार्टफोन लवर्स के लिए Vivo खुशखबरी लेकर आया है। Vivo ने अपने दो मॉडल को बाजार में लांच किए हैं। यह दोनों ही मॉडल धांसू कैमरे और सुपरफास्ट चार्जिंग के साथ मार्केट में लॉन्च हुए हैं। Vivo के एक मॉडल का नाम Vivo X100s तो दूसरे मॉडल का नाम Vivo X100s pro है।
जानिए फिचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Vivo के Vivo X100s और Vivo X100s Pro दोनों ही मॉडल में 6.78 इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलती है। जिसका रेजोल्यूशन 2800×1260 पिक्सल है और रिफ्रेश रेट 120Hz है। दोनों ही स्मार्टफोन में 16GB तक LPDDR5X RAM और 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज दी गई है। इन दोनों ही स्मार्टफोन के साथ Dimensity 9300+ का प्रोसेसर मिलता है। Vivo X100s में V2 चिप रखी गई है, जबकि Vivo X100s pro में V3 चिप रखी गई है।
जानिए कैमरे के बारे में
Vivo X100s में f/1.57 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 3x ऑप्टिकल जूम के साथ f/2.57 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा और f/2.0 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा मौजूद है। तो वहीं Vivo X100s pro के रियर में f/1.75 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, f/2.5 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल Zeiss APO सुपर-टेलीफोटो कैमरा और f/2.0 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा मिलता है। दोनों में हो सेल्फी के लिए फ्रंट कैमरा 32mp का मौजूद है।
Vivo X100s pro, 8k तक वीडियो रिकॉर्डिंग करता है तो Vivo X100s, 4k तक ही वीडियो रिकॉर्ड कर पाता है। दोनों में ही कैमरा सिस्टम 100x डिजिटल जूम का सपोर्ट करते हैं।
दोनों स्मार्टफोन की बैटरी की बात करें तो दोनों ही फ़ोन में बड़ी बैटरी दी गई है। Vivo X100s में 5100mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 100W वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट करती है। जबकि Vivo X100s Pro में 5400mAh की एक बड़ी बैटरी दी गई है, जोकि 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग दोनों का सपोर्ट करती है। Vivo X100s और Vivo X100s Pro दोनों ही स्मार्टफोन IP69 रेटिंग के साथ आते हैं।
जानिए कीमत
दोनों स्मार्टफोन के कीमत की बात करें तो, Vivo X100s के 12GB RAM + 256GB वेरिएंट की कीमत 3999 युआन (लगभग 46181 रुपये) और 16GB RAM + 256GB वेरिएंट की कीमत युआन (लगभग 50774 रुपये), 16GB RAM + 512GB वेरिएंट की कीमत 4699 युआन (लगभग 54281 रुपये) और 16GB RAM + 1TB वेरिएंट की कीमत 5199युआन (लगभग 60043 रुपये) है।