जालौन : स्पेशल ऑपरेशन की संयुक्त टीम ने 12200 लीटर अवैध शराब व ओपी केमिकल सहित आरोपियों को पकड़ा
जनपद जालौन के कुठौंद थाना पुलिस व सर्विसलान्स टीम व स्पेशल ऑपरेशन ने 12200 लीटर अवैध शराब व 20 लाख का कैमिकल बरामद बरामद किया। जालौन पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह के दिशा निर्देशन में कुठौद थाना प्रभारी अरुण कुमार तिवारी,हदरुख चौकी प्रभारी दिव्य प्रकाश तिवारी व सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम द्वारा 7 शातिर अन्तर्जराज्यीय शराब तस्करों को मुखबिर की सूचना पर करीब 12,200 लीटर अवैध शराब जिसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपए बताई जा रही है, उन्हें पकड़ा है।
इसी के साथ पुलिस ने 3डीसीएम ट्रक, 1अल्टो कार तथा शराब बनाने के उपकरण के साथ अपराधियों को गिरफ्तार किया। इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ यशवीर सिंह ने बताया कि अवैध शराब व ओपी कैमिकल के साथ अंतर्जनपदीय 7 शातिर शराब तस्करो को कुठौंद पुलिस, सर्विलांस, स्पेशल ऑपरेशन की टीम ने पकड़ा है। पकड़े गए अभियुक्त दिल्ली से कैमिकल लाकर बुंदेलखंड के कई जिलो में शराब तैयार करते थे। वहीं जालौन पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह द्वारा पुलिस टीम को 10 हजार रुपये इनाम दिया गया।