अब साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी टीम इंडिया, शेरों के नाम फाइनल !

वेस्टइंडीज के खिलाफ उसके घर में क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में अपनी बादशाहत दिखाने वाली भारतीय टीम अब अपने घर लौट चुकी हैं | अब भारत (India) रविवार को दक्षिण अफ्रीका (South africa) के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच खेलेगा | दोनों टीमें हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (HPCA) स्टेडियम में आमने-सामने होंगी | भारत ने विंडीज को हर प्रारूप में एकतरफा मात दी थी और अब वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी यही करना चाहेगी |

विंडीज और दक्षिण अफ्रीका (South africa) में हालांकि काफी अंतर है, लेकिन हार्दिक पंड्या के आने से भारतीय टीम और मजबूत हो गई है | विंडीज दौरे पर उन्हें आराम दिया गया था |

इन खिलाड़ियों को मिला आराम

भारत (India) ने टी-20 में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार को आराम दिया है | ऐसे में सैनी, खलील अहमद के पास अपने आप को साबित करने का मौका है | विंडीज दौरे पर लेग स्पिनर राहुल चहर को सिर्फ एक मौका मिला था | इस सीरीज में वह चाहेंगे कि उन्हें ज्यादा मौके मिलें |

टीम साउथ अफ्रीका में भी जुड़े कई नए खिलाड़ी

दक्षिण अफ्रीका नए कप्तान क्विंटन डि कॉक के नेतृत्व में उतर रही है और उसकी कोशिश एक नई शुरुआत की जहां वह अपनी पुरानी गलतियों को सुधार कर नई और बेहतर टीम बन सके | टीम में तीन नए चेहरे शामिल किए गए हैं | तेम्बा बावूमा, बजरेन फॉर्टयूइन और एनरिच नोर्टज को पहली बार टी-20 टीम में जगह मिली है |

सभावित प्लेइंग एलेवेन :

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, क्रुणाल पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चहर, खलील अहमद, दीपक चहर और नवदीप सैनी |

दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डि कॉक (कप्तान), रासी वान डर डुसैन, तेम्बा बावुमा, जूनियर डाला, बजरेन फॉट्यूइन, बेयुरान हेड्रिक्स, रीज हैड्रिक्स, डेविड मिलर, एनरिक नोर्टजे, एंदिल फेहुलक्वायो, ड्वेयान प्रीटोरियस, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, जॉर्ज लिंडे |

Related Articles

Back to top button