4 नम्बर की वजह से टीम इंडिया हार सकती है वर्ल्ड कप
विश्व कप 2019 बेहद नज़दीक है | 30 मई से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का एक पहलू बेहद कमज़ोर है और इसकी खबर हर टीम के पास है | भारतीय टीम हर तरीके से मजबूत है लेकिन भारतीय टीम के लिए आज भी नंबर 4 पर कौन सा बल्लेबाज उतरेगा यह सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है | पिछले कई सालो से भारतीय टीम अपने नंबर 4 के बल्लेबाज को लेकर बहुत परेशान है | विश्व कप से पहले भारतीय टीम में जिसने सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया था उसे टीम में जगह नहीं मिली है | ये बात है अम्बाती रायडू की जिन्होंने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है जिस वजह से उन्हें टीम में नहीं रखा गया | उस समय हर दिग्गज क्रिकेटर की जुबां पर 4 नंबर के लिए अम्बाती रायडू का नाम था | हालांकि अम्बाती रायडू भी चार नंबर पर बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे लेकिन वह दूसरे खिलाड़ियों से बेहतर रहे है | धोनी, मनीष पांडेय, ऋषभ पंत जैसे कई खिलाड़ियों ने नंबर 4 पर बल्लेबाजी की है लेकिन इन सब का प्रदर्शन खास नहीं रहा | पहले इस नंबर पर युवराज सिंह बल्लेबाज़ी करते थे | जिन्होंने 2011 में अपनी बल्लेबाजी से विश्व कप में जीत दिलाई थी | युवराज सिंह की कमी हमेशा ही टीम को खलेगी |
विश्व कप के लिए जो बल्लेबाज 4 नंबर पर बल्लेबाजी करेगा उसके लिए वह एक बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी होगी | दिनेश कार्तिक और के एल राहुल को भारतीय टीम में रखा गया है | राहुल एक ओपनर हैं और 4 नंबर पर बल्लेबाज़ी शायद ही उनको मिले | दिनेश कार्तिक को यह जगह मिल सकती है लेकिन आईपीएल में उन्होंने खासा अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है | जिसकी वजह से उन्हें 4 नंबर पर खिलाना खतरा हो सकता है | इसलिए 4 नंबर पर शायद अब एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी को जगह मिल सकती है | जिस तरह से धोनी का आईपीएल में प्रदर्शन रहा है उसे देखते हुए माना जा रहा है कि धोनी ही 4 नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते है | धोनी भले ही अपनी धुआंधार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हों लेकिन वह एक बहुत समझदार बल्लेबाज़ भी हैं। वह मैच को देखते हुए अपना प्रदर्शन करते है | धोनी का यह आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है और वह इस बार अपने तजुर्बे के साथ टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित होंगे |