शिक्षकों की गैर शैक्षणिक कार्यों में नहीं लगेगी जबरन ड्यूटी: खट्टर

हरियाणा राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को प्रदेशाध्यक्ष जगजीत सिंह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से चंडीगढ़ स्थित उनके सरकारी आवास पर मुलाकात और उनके समक्ष अपना 21 सूत्री मांग पत्र रखा।
लगभग आधा घंटा तक चली इस मुलाकात के मौलिक शिक्षा विभाग के महानिदेशक नितिन यादव भी उपस्थित रहे। संघ के हिसार प्रधान जय भगवान बडाला ने बताया कि मुख्यमंत्री ने अंतर जिला और सामान्य तबादलों पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए कहा कि अप्रैल माह में सभी प्रकार के तबादले किए जाएंगे। इसमें 2017 के शिक्षकों को भी शामिल किया जाएगा। वहीं गैर शैक्षणिक कार्यों पर मुख्यमंत्री ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए कहा कि किसी भी प्राथमिक शिक्षक से जबरन आर्थिक सर्वेक्षण सत्यापन का कार्य नहीं कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र बनाना सामाजिक सेवा है तथा इसमें शिक्षक अपनी मर्जी से कार्य कर पाएंगे। इसके लिए विकल्प की सुविधा दी जाएगी।
स्कूलों के विलय को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर छात्र संख्या बढ़ जाती है तो ऐसे स्कूलों को बंद नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का उद्देश्य छात्र और छात्र हित है, स्कूल बंद करना नहीं। शिक्षा हर बच्चे का अधिकार है, अत: बच्चे को शिक्षा से वंचित नहीं किया जाएगा। प्राथमिक कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाएं ऑफलाइन कराने को लेकर मुख्यमंत्री ने निदेशक से इस संदर्भ में दोनों विकल्पों के लिए कहा तो उन्होंने सहमति जताई और इस संदर्भ में पत्र जारी करने का आश्वासन दिया।

Related Articles

Back to top button