टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री का कार ऐक्सिडेंट में हुआ निधन
एक सड़क हादसे के चलते उनका निधन हुआ है. मुंबई के पास पालघर में यह सड़क हादसा हुआ है.
टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन और उद्योगपति साइरस मिस्त्री का निधन हो गया है. एक सड़क हादसे के चलते उनका निधन हुआ है. मुंबई के पास पालघर में यह सड़क हादसा हुआ है. दुर्घटना के बाद मिस्त्री को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
साइरस पलोनजी मिस्त्री (जन्म 4 जुलाई 1968) एक व्यापारी है जिनकी मृत्यु 4 सितंबर को हो हुई है जो 28 दिसंबर 2012 को टाटा समूह ( एक भारतीय व्यापार संगठन) के अध्यक्ष बने थे जिसके बाद टाटा ग्रुप ने 24 अक्टूबर 2016 को साइरस मिस्त्री को चेयरमैन पद से हटा दिया था| वह समूह के छठे अध्यक्ष हैं और दोराबजी टाटा के बाद, टाटा नाम नहीं पड़ने तक दूसरे हैं।