तमिलिसाई सौंदरराज ने की ‘आजादी के अमृत महाेत्सव’ की शुरुआत

पुडुचेरी, केन्द्र शासित प्रदेश पुडुचेरी की उप राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने शुक्रवार ‘आजादी के अमृत महाेत्सव’ के विभिन्न कार्यक्रमों की शुरुआत की।


राज्यभवन जारी विज्ञप्ति के अनुसार श्रीमती सुंदरराजन ने आज यहां इस मौके पर विभिन्न कार्यक्रमों की शुरुआत करते हुए 75 नौकाओं की बोट रेस और 75 छात्रों वाली साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाई। प्रोमेनेड समुद्र तट पर वृक्षापोरण के लिए 75 हजार पौधे लगाने की पहल की गई। इसके अलावा उन्होंने दांडी मार्च की 91वीं वर्षगांठ पर छात्रों और एनएसएस स्वयं सेवकों के साथ एक विशेष कार्यक्रम में भी भाग लिया।

ये भी पढ़े – वोकल फॉर लोकल’ बापू और स्वतंत्रता सेनानियों को सच्ची श्रद्धांजलि: मोदी


इस दौरान उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय भूमिका निभाने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया। समारोह को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पुडुचेरी स्वतंत्रता सेनानियों की भूमि है और यहां सुब्रमणियन भारती, अरबिंदो और भारतीदासन जैसे समाज सुधारक ने जन्म लिया हैं। आजादी के 75 वर्ष पूरे होने का जश्न 75 सप्ताह, 15 अगस्त तक मनाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button