तामिलनाडु के मुख्यमंत्री ने सरकारी अस्पताल में कोरोना टीका लगवाया

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई के पलानीस्वामी ने गुरुवार को कोविड-19 टीका का पहला डोज लिया। उन्होंने शहर के सरकारी अस्पताल ओमानदुरार मल्टी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में कोवैक्सिन टीका लगाया। पलानाीस्वामी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि राज्य को अब तक 36.14 लाख कोरोना टीके प्राप्त हुए हैं जिसमें से 30.47 लाख कोविशिल्ड और 5.67 लाख कोवैक्सिन है। यहां पर अब तक 11,25,703 लोग कोरोना टीका लगा चुके हैं और इनमें से 10,98,857 लोगों ने कोविशील्ड और 26,846 ने कोवैक्सिन लिया है। पलानीस्वामी ने कहा कि कोरोनावायरस आसानी से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है और इसी वजह से राज्य के कुल 2,682 सामान्य और सरकारी अस्पतालों में कोरोना टीका दिया जा रहा है। इसके अलावा 924 निजी अस्पतालों में भी टीका लगाया जा रहा है।

पलानीस्वामी ने कहा कि जब आप कई तरह के काम जैसे ऑफिस, बाजार, शादी समारोह और अन्य समारोह के लिए घर से बाहर निकलते हैं तो एक व्यक्ति इनमें से किसी भी स्थान पर आपको संक्रमित कर सकता है। मैं 45 और 60 साल से अधिक उम्र के लोग, जो किसी दूसरे बीमारी से पीड़ित हैं, उनसे अपील करता हूं कि उन लोगों को कोरोना टीका जरूर लगाना चाहिए।

राज्य में कोरोना संक्रमण को कम करने के लिए सरकार हर संभव कदम उठा रही है। श्री पलानीस्वामीन ने कहा कि वायरस को फैलने से रोकने के लिए सरकार लोगों से अधिक सतर्क रहने और गाइडलाइन का पालन करने जैसे फेस मास्क पहनने, हाथ धोने और सामाजिक दूरी बनाए रखना के लिए कह रही है।

Related Articles

Back to top button