बाइडेन-कमला हैरिस के तमिल और तेलुगु समर्थक भारत के साथ अमेरिका में भी मनाएंगे दिवाली
वाशिंगटन। अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेट उम्मीदवार जोई बाइडेन ने जीत हासिल कर ली है। बाइडेन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं। वहीं भारतीय मूल की कमला हैरिस अमेरिका की पहली महिला उप राष्ट्रपति होंगी। इसी के साथ जोई बाइडेन और कमला हैरिस की जीत की खुशी में टेक्सास और फ़्लोरिडा में रह रहे हजारों तमिल और तेलुगु समर्थकों ने भारत के साथ-साथ अमेरिका में भी दिवाली मनाएं जाने की घोषणा की है। जीत के समय लिंकन मेमोरीयल में भी सैकड़ों लोग जमा देखे गए।
फ़्लोरिडा और टेक्सास में तमिल मित्रों ने बताया कि कमला हैरिस अमेरिका की पहली महिला उपराष्ट्रपति ही नहीं, पहली अश्वेत महिला उपराष्ट्रपति भी बनी हैं।
इस जीत की खुशी में न्यू यॉर्क में टाइम स्कवेयर पर हजारों लोग सड़क पर उतार आए और उन्होंने जीत पर खुशी जताई। जोई बाइडन और कमला हैरिस की जीत की खुशी में डेमोक्रेट पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और बिल क्लिंटन ने इसे लोकतंत्र की विजय बताया है।