पाकिस्तान की तालिबानी करतूत: अफगानी राजदूत की बेटी को किया अगवा, घंटों बर्बरता

पाकिस्तान भले ही लाख दावे कर ले, लेकिन वहां के हालात ऐसे हैं कि कोई भी सुरक्षित महसूस नहीं कर सकता। शनिवार को पाकिस्तान की तालिबानी करतूत सामने आई है। यहां अफगानिस्तान के राजदूत नजीबुल्ला अलीखिल की बेटी सिलसिला का अपहरण करने के बाद उनके साथ बर्बरता की गई। हालांकि अपहरण के कुछ घंटों बाद उन्हें छोड़ दिया गया। शनिवार को यह मामला सामने आया। बताया जाता है कि छोड़ने से पहले अपहरणकर्ताओं ने टॉर्चर भी किया था। अफगानिस्तान के टोलो न्यूज ने इसकी जानकारी दी है। इस अपहरण के पीछे कौन व्यक्ति या ग्रुप है इसके बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

Silsila Alikhil, daughter of Najibullah Alikhil the Afghan ambassador in Pakistan, was kidnapped & tortured before being released. Foreign ministry condemns the act & calls for safety to Afghanistan’s diplomatic mission in Pakistan: Afghanistan’s TOLOnews

घर लौटते वक्त हुई घटना
अफगानिस्तान विदेश मंत्रालय ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 16 जुलाई को अफगानी राजदूत की बेटी सिलसिला कहीं से अपने घर वापस लौट रही थी। इसी दौरान कुछ लोगों ने उसका अपहरण कर लिया। अपहरण के बाद उसे कुछ घंटों तक बंधक बनाकर रखा गया। इस दौरान उसके साथ बर्बरता भी की गई। मंत्रालय के मुताबिक अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छूटने के बाद सिलसिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें डॉक्टरी निगरानी में रखा गया है। अफगानी विदेश मंत्रालय पाकिस्तान सरकार से मामले में सख्त कदम उठाते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा है।

अफगान विदेश मंत्रालय ने किया फोन
इस घटना के बाद अफगानी विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तानी सरकार को फोन किया है। इसमें अफगान एंबेसी की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाए जाने की मांग की है। साथ ही वहां मौजूद सभी राजनयिकों और उनके परिवार के सदस्यों की सुरक्षा भी अंतर्राष्ट्रीय संधियों और प्रावधानों के हिसाब से करने को कहा गया है। गौरतलब है कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच पिछले कुछ दिनों में सबकुछ सामान्य नहीं है। एक तरफ अफगानी राष्ट्रपति ने पाकिस्तान पर तालिबान का साथ देने का आरोप लगाया है। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस बात से साफ इंकार किया है।

पाकिस्तान ने दी सफाई
वहीं इस घटना को लेकर शनिवार देर शाम पाकिस्तान ने सफाई पेश की है। उसने कहा है कि अफगानी राजदूत की बेटी किराए के वाहन में सफर कर रही थी। सही पहचान न हो पाने के चलते यह घटना हो गई। वहीं इस्लामाबाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही अफगान राजदूत और उनके परिवार की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। विदेश विभाग ने कहा कि ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button