उम्मीदों की रोशनी वाला काबुल एयरपोर्ट सूना:
अब सीमाओं से निकलने की तैयारी, अमेरिका के जाने के बाद दहशत में दुकानें तक नहीं खुलीं
तस्वीर काबुल एयरपोर्ट की है, जहां तालिबान आतंकी रनवे पर गाड़ी दौड़ा रहे हैं।
एयरपोर्ट से निकलने वाले लोग बोले- अमेरिका ने धोखा दिया
अमेरिका के काबुल एयरपोर्ट छोड़ते ही तालिबान ने अमेरिका और उसके सहयोगियों पर ‘जीत’ का जश्न मनाने के लिए हवा में फायरिंग की। रातभर काबुल की सड़कों पर तालिबान के लड़ाके जश्न मनाते रहे। इसी के साथ बीते 15 दिन से उम्मीदों की सबसे बड़ी रोशनी काबुल एयरपोर्ट वीरान हो गया है। केवल तालिबानी लड़ाके ही इस एयरपोर्ट के अंदर और बाहर दिख रहे हैं। हजारों अफगानी जो उम्मीद की आस में एयरपोर्ट पर खड़े थे, अब देश छोड़ने के लिए सीमावर्ती इलाकों की तरफ जाने लगे हैं। एक अफगान परिवार दस दिनों से एयरपोर्ट पर इंतजार कर रहा था।
एयरपोर्ट से निकलते समय इस परिवार के 66 वर्षीय मुखिया ने बताया कि हमने अमेरिका के लिए दिन-रात काम किया। यह भुगतान करने का समय था, लेकिन उन्होंने वही किया, जिसके लिए वे जाने जाते हैं। उन्होंने हमारे जैसे लाखों लोगों को धोखा दिया और तालिबान के हाथों मरने के लिए छोड़ दिया। मेरी दो बेटियां और एक बेटा है, मुझे नहीं पता कि तालिबान अब हमारे साथ कैसा सलूक करेगा।
अब हम सीमा पर भागने के लिए अपनी किस्मत आजमाएंगे। अमेरिका के जाने के अगले दिन लोगों ने दुकानों और बाजारों से दूरी बनाई। सड़कों पर जश्न मनाते लड़ाकों के अलावा इक्का-दुक्का लोग ही दिखे। उधर, तालिबान ने पंजशीर में मोबाइल नेटवर्क और रसद सप्लाई काट दी है, ताकि वहां पर कब्जा जमा सके।
अफगान कमांडो को निकालने के लिए नाटो टास्क फोर्स अफगानिस्तान में डटी
अफगानिस्तान में फंसे अफगान कमांडो और अन्य लोगों को बचाने के लिए नाटो के रिटायर्ड और कुछ एक्टिव सैनिक रुक गए हैं। इस टास्क फोर्स के प्रमुख ले. कर्नल (रिटायर्ड) स्कॉट मान ने बताया कि अब हम लोगों को हवाई मार्ग की जगह अपरंपरागत मार्ग से निकाल रहे हैं। ‘कुछ ही दिनों में हमने 700 से 750 लोगों को सीवेज नहरों से और चौकियों के माध्यम से निकाला है।
पाकिस्तानी क्रिकेटर अफरीदी ने कहा-तालिबान सकारात्मक सोच लेकर आया
पाकिस्तान के क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने तालिबान के पक्ष में कसीदे पढ़े। अफरीदी ने कहा कि तालिबान इस बार सकारात्मक सोच लेकर आया। उन्होंने आगे कहा कि इस बार तालिबान महिलाओं को काम करने, पॉलिटिक्स या अन्य रोजगार में आने की इजाजत दे रहा है। साथ ही क्रिकेट को भी सपोर्ट कर रहा है। अफरीदी का मानना है आने वाले समय में अफगानिस्तान में सबकुछ ठीक हो जाएगा।