बागपत : मलेशिया से लौटे युवक में कोरोना वायरस के लक्षण, स्वास्थ्य विभाग में फिर मचा हड़कंप
बागपत। दोघट थाना क्षेत्र के एक गांव में मलेशिया से लौटे एक युवक को कोरोना वायरस के संदिग्ध लक्षण मिलें। जिसको एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखने की तैयारी है। गांव से लेने एंबुलेंस में चिकित्सकों की टीम गई है।डॉक्टरों ने युवक के नमूने लेने और उपचार के लिए तैयारी शुरू की। स्वास्थ विभाग अलर्ट हो गया। सीएमओ डॉ आर के टंडन ने नोडल अधिकारी को मुस्तैदी से कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है। वहीं जिला अस्पताल में एक अलग से कोरोना टाइम रूम की स्थापना करा दी है। यहां पर कोरोना से पीड़ित लोगों को रखा जाएगा। कर्मचारी की भी नियुक्ति कर दी है। जिले में विदेश से लौटने वालों की संख्या 35 हो गई है। इनमें से 11 लोगों पर विभाग की नजर है। उनके स्वास्थ्य का ख्याल रखा जा रहा है और फोन पर परिवार और पीड़ितों से जानकारी ली जा रही है। इससे पहले भी एक युवक ने खुद को कोरोना में से पीड़ित होने का दावा किया था। उक्त युवक की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।सीएमओ डॉक्टर आरके टंडन ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर एक एंबुलेंस 24 घंटे तैनात रहेगी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर पीड़ित को लेकर एम्बुलेंस जिला अस्पताल पहुंचेगी, यहां आइसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा।