Farmers Protest Live: सिंघू बॉर्डर पर पथराव के साथ चली तलवार, पुलिसकर्मी घायल
गणतंत्र दिवस के दिन ट्रैक्टर रैली (Tractor Rally) की आड़ में हुई हिंसा के बाद भी किसानों का आंदोलन दिल्ली की सीमाओं पर लगातार जारी है। वहीं सिंघू बॉर्डर पर स्थानीय लोग प्रदर्शनस्थल को खाली कराने के लिए पहुंच गए हैं। यहां पर किसानों और स्थानीय लोगों के बीच पत्थरबाजी हुई है।
इस दौरान कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। गुरुवार रात को यूपी पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर (Ghazipur Border) को खाली करवाने की पुरजोर कोशिश की, लेकिन भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) और उनके समर्थक वहीं पर डटे रहे। इसके बाद पुलिस को वापस लौटना पड़ा। टिकैत का कहना है कि उनका आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से जारी रहेगा और वो सरकार के सामने अपने मुद्दे रखेंगे।
Live Updates:
- सिंघू बॉर्डर पर पथराव के साथ चली लाठियां, पुलिसकर्मी घायल
- सिंघू बॉर्डर खाली कराने के लिए भारी संख्या में पहुंचे स्थानीय लोग
- हम सभी को विश्वास में लेने के बाद ही अगले कदम उठाएंगे। वहां (गाजीपुर सीमा) शांति बनाए रखने के लिए तैनात किए गए बल और किसानों के साथ बातचीत चल रही है। कुछ किसानों ने अपना विरोध वापस ले लिया है। पुलिस कुछ भी अवैध नहीं करेगी, हम बातचीत के माध्यम से सब कुछ कर रहे हैं: ADG (L & O)
- मुजफ्फर नगर में होने वाली किसानों की महापंचायत से पहले राकेश टिकैत का बड़ा बयान- गिरफ्तारी नहीं देंगे, सरकार से बात करेंगे। यूपी सरकार प्रदर्शनस्थल पर दे जरूरी सुविधाएं
- राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के सांसद हनुमान बेनीवाल ने आज संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग करते हुए एक तख्ती दिखाई और नारे लगाए।
- सिंघू बॉर्डर पहुंचे सत्येंद्र जैन और राघव चड्ढा। जैन ने कहा कि पुलिस ने पानी के टैंकरों को रोक दिया है ताकि वो यहां न पहुंच सकें।
- किसानों का उत्साह बढ़ाने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पहुंचे गाजीपुर बॉर्डर