रेवाड़ी : मेले में लगा झूला टूटा, मां-बेटी समेत तीन घायल
रेवाड़ी, 13 फरवरी (हि.स.)। रेवाड़ी शहर के हुडा ग्राउंड में लगे मेले में रविवार की रात बड़ा हादसा हो गया। 50 फीट ऊपर से चलते झूले की एक ट्रॉली आकर जमीन पर गिर गई, जिसकी वजह से झूले में बैठी मां-बेटी के अलावा एक अन्य बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। मेला संचालक के खिलाफ मॉडल टाउन थाना में शिकायत दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार रेवाड़ी के हुडा ग्राउंड पर मेला लगा हुआ है। रविवार की रात मेले में काफी भीड़ थी। मेले में कई बड़े झूले लगाए गए हैं। इन्हीं में शामिल एक झूले पर रात के वक्त काफी लोग बैठे हुए थे। तभी अचानक एक ट्रॉली झूले से टूटकर नीचे आ गिरी। हादसे के वक्त झूला के आसपास काफी सारी भीड़ खड़ी थी। गनीमत रही कि यह ट्रॉली किसी पर नहीं गिरी। हादसे के वक्त ट्रॉली में तीन लोग सवार थे। इनमें मां सीमा, बेटी मुस्कान व उनकी भतीजी परी घायल हो गए। मेले में झूला टूटने के बाद दहशत फैल गई। काफी भीड़ होने की वजह से लोगों ने तुरंत तीनों घायलों को पास के ही एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना के बाद मॉडल टाउन थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मेले को बंद करा दिया गया है।