स्वाति मालीवाल गिरफ्तार, जंतर-मंतर पर भारी बवाल
बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली में हो रहे प्रदर्शन ने कल एक नया मोड़ ले लिया है। बीती रात पहलवानों और दिल्ली पुलिस के बीच भीषण हड़प होने की खबर आई है। हड़प का कारण खाट थी, दरअसल आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती पेलवानो के लिए खाट (फोल्डिंग बेड) ले कर आई थी, जिस पर दिल्ली पुलिस ने रोक लगा दी, दिल्ली पुलिस का कहना है की धरना स्थल पर वह बेड डालने की अनुमति नहीं दे सकते हैं। बारिश होने की वजह से सड़क गीली हो गई थी जिससे सड़क पर खीचड़ हो गया था।, इसलिए पहलवाओ का कहना था की खीचड़ में सोना मुश्किल है, और वह बेड लगाने पर अड़ गए। इसी बात पर पहलवानों और पुलिस के बीच झड़प शुरू हो गई। महिला पहलवानों का कहना है की पुलिस ने उनके साथ गाली गलौज किया, व मार पीट पर आमदा हो गए।
पुलिस ने पहलवान दुष्यंत के सिर पर डंडा मारा जिससे उनका सिर फूट गया। मौके पर दिल्ली महिला अयोग्य की चीफ स्वाति मालाविल जंतर मंतर पर पहुंची, लेकिन पुलिस ने उन्हें पहलवानों से मिलने से रोक दिया, स्वाति और पुलिस के बीच होड़ का माहोल बन गाया, जिसके बाद पुलिस ने स्वाति को हिरासत में लेलिया। स्वाति ने अपने ट्विटर हैंडल से जानकारी दी की उन्हें दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। महिला पहलवानों में रो रो कर अपनी पीड़ा मीडिया से बताई, और कहा की देश में लड़कियों का यह सम्मान है तो हमे मार दें।